0

सिंगरौली के अवैध स्पा सेंटर पर कार्रवाई: नियमों के उल्लंघन पर दो स्पा सेंटर सील; कई संचालक फरार – Singrauli News

सिंगरौली में बैढन थाना पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शनिवार को दो स्पा सेंटर पर छापेमारी की। नियमों का उल्लंघन करने पर दोनों स्पा सेंटर को सील कर दिया गया।

.

बैढ़न थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया है कि बेलौंजी में स्थित 777 थाई स्पा सेंटर और कैंडल थाई स्पा सेंटर पर दोपहर में कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि दोनों स्पा सेंटर ट्रेड लाइसेंस और गुमास्ता की शर्तों का पालन नहीं कर रहे थे। नगर निगम के कर्मचारियों ने पंचनामा बनाकर दोनों सेंटर को सील किया।

स्पा सेंटर को सील करते निगमकर्मी।

शहर के कई स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर पुलिस ने यह औचक निरीक्षण किया। छापेमारी की खबर फैलते ही कई स्पा संचालक अपने सेंटर बंद कर फरार हो गए।

इस कार्रवाई में नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर आरपी वैश्य अपनी टीम के साथ और कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

#सगरल #क #अवध #सप #सटर #पर #कररवई #नयम #क #उललघन #पर #द #सप #सटर #सल #कई #सचलक #फरर #Singrauli #News
#सगरल #क #अवध #सप #सटर #पर #कररवई #नयम #क #उललघन #पर #द #सप #सटर #सल #कई #सचलक #फरर #Singrauli #News

Source link