विकसित मध्य प्रदेश के साथ सिंगरौली भी 2047 तक विकसित जिला बन जाए, इसके लिए सिंगरौली कलेक्टोरेट सभागार में गुरुवार को राज्य मंत्री राधा सिंह की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें इस बात पर मंथन हुआ कि आखिर सिंगरौली को विकसित बनाने के लिए क्या करना होगा?
.
पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह ने बताया कि 2047 तक सिंगरौली को विकसित और सुव्यवस्थित जिला बनना है। उन्होंने कहा कि हम कनेक्टिविटी पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। सिंगरौली को एक तरफ जहां सड़क मार्ग से उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से जोड़ने की रूपरेखा तैयार की जा रही है, इसके अलावा रीवा से भोपाल तक चलने वाली रेवांचल एक्सप्रेस को सिंगरौली तक लेकर आना है। साथ ही उत्तर प्रदेश से बैढ़न होते हुए छत्तीसगढ़ से रेल कनेक्टिविटी भी करनी है। शहर का विकास शहर की सुव्यवस्थित बसाहट भी जरूरी है। इसके लिए हम सभी लोग मिलकर प्रयास करेंगे।
बैठक के बाद सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और स्थानीय व्यापारियों सहित इंडस्ट्री के लोगों के साथ जो आज विकसित सिंगरौली के लिए योजना तैयार की गई है, उसका एक ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा और उसी ड्राफ्ट के तहत सिंगरौली की विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक में सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम, महापौर रानी अग्रवाल, नगर निगम के अध्यक्ष सहित एनसीएल और एनटीपीसी के अधिकारी भी मौजूद थे।
#सगरल #क #वकसत #जल #बनन #क #लए #मथन #रजय #मतर #क #अधयकषत #म #हई #बठक #कई #लग #न #सझव #दए #Singrauli #News
#सगरल #क #वकसत #जल #बनन #क #लए #मथन #रजय #मतर #क #अधयकषत #म #हई #बठक #कई #लग #न #सझव #दए #Singrauli #News
Source link