0

सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पुल पर दो हिस्सों में बंटी: यात्री सुरक्षित, कहा- अचानक तेज झटका लगा और ट्रेन रुक गई – Singrauli News

सिंगरौली से जबलपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 11651) दो हिस्सों में बंट गई। हादसा सुबह 8:40 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर आगे एक रेलवे पुल पर हुआ।

.

हादसे के समय ट्रेन के 5-6 डिब्बे इंजन के साथ रहे। थर्ड एसी के बाद के चार डिब्बे पीछे छूट गए। ट्रेन के अलग होते ही चालक दल ने तुरंत ट्रेन रोक दी। यात्रियों को तेज झटका लगा। शुरुआत में यात्रियों को लगा कि किसी ने चेन पुलिंग की है।

यात्री बोले- ऐसा पहली बार देखा

ट्रेन में सवार यात्री प्रिंस साकेत ने बताया कि ब्यौहारी स्टेशन से निकलने के बाद पहले किसी ने चेन पुलिंग की। ट्रेन फिर से चली और एक मिनट बाद ही यह हादसा हुआ।

यात्री अजीत सोनी ने बताया कि उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है। अचानक तेज झटका लगा और ट्रेन रुक गई। राहत की बात यह रही कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यात्रियों का कहना है कि अगर डिब्बों के बीच कोई खड़ा होता या भीड़ होती, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। यात्री पुल से नीचे नदी में गिर सकते थे।

#सगरलजबलपर #इटरसट #एकसपरस #पल #पर #द #हसस #म #बट #यतर #सरकषत #कह #अचनक #तज #झटक #लग #और #टरन #रक #गई #Singrauli #News
#सगरलजबलपर #इटरसट #एकसपरस #पल #पर #द #हसस #म #बट #यतर #सरकषत #कह #अचनक #तज #झटक #लग #और #टरन #रक #गई #Singrauli #News

Source link