अंतरराज्यीय बस स्टैंड पर खड़ी बस आग से जलते हुए।
सिंगरौली के अंतरराज्यीय बस स्टैंड में देर रात खड़ी दो बसों में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक क्लीनर की जलकर मौत हो गई।
.
घटना रात करीब 12 बजे की है। विजय बस सर्विस में पहले आग लगी। फिर बगल में खड़ी सिद्दकी बस में भी आग फैल गई। विजय बस सर्विस बैढन से छत्तीसगढ़ के लिए चलती थी।
बस स्टैंड पर खड़ी दोनों बसों में लगी आग।
इस बस में सो रहे क्लीनर हरीश पनिका को भागने का मौका भी नहीं मिला। आग इतनी भयानक थी कि वह बस के अंदर ही फंस गया। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखते ही दमकल को सूचना दी।
आग लगने का कारण नहीं चला पता
ट्रैफिक थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दोनों बसें पूरी तरह जल चुकी थीं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#सगरल #बस #सटड #द #बस #जल #कलनर #क #मत #सत #हए #कलनर #क #नह #मल #भगन #क #मक #आध #घट #क #दर #स #पहच #दमकल #Singrauli #News
#सगरल #बस #सटड #द #बस #जल #कलनर #क #मत #सत #हए #कलनर #क #नह #मल #भगन #क #मक #आध #घट #क #दर #स #पहच #दमकल #Singrauli #News
Source link