0

सिंगरौली में चोरी के 2 आरोपी पकड़ाए: मंगलसूत्र-दो मोबाइल बरामद, विंध्य नगर में 10 दिन पहले की थी वारदात – Singrauli News

पुलिस ने दयाल साकेत और राहुल साकेत को गिरफ्तार किया है।

सिंगरौली जिले की विंध्यनगर थाना पुलिस ने दो चोरों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। विंध्य नगर इलाके में घर में सो रही महिला के गले से इन दोनों ना सिर्फ मंगलसूत्र काटकर चुरा लिया था बल्कि घर पर रखे हुए चार मोबाइल भी चुरा लिए थे। जिसकी शिकायत 11 नवंबर को

.

थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने बताया कि 18 नवंबर को फरियादी दीपा सारथी ने इस बात की शिकायत की थी की 17 तारीख को रात तकरीबन 11:00 बजे मैं घर पर मेरी मां तीन बहन और मौसी खाना खाकर गेट बंद करके सोने चले गए। 18 नवंबर की सुबह तकरीबन 3:00 बजे मौसी ने बताया कि मेरे गले का मंगलसूत्र कोई काट कर ले गया है।

तब हमने सब लोगों ने चेक किया तो घर से चार मोबाइल भी गायब थे। बाहर जाकर के चेक किया तो पता चला कि में गेट का कुंडा टूटा है। तब समझ मैं गई कि घर में चोरी हो गई है।

पुलिस इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने सनी पिता कृष्णा दयाल साकेत (26) पकड़ा। जिसने बताया कि मैंने राहुल कुमार साकेत (24) के साथ चोरी की थी। इनके कब्जे से मंगलसूत्र और दो एंड्रॉयड फोन मिले हैं।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी, उप निरीक्षक अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सुनील दुबे, रमेश प्रजापति प्रधान आरक्षक मुनेंद्र राणा, पंकज सिंह, श्रावण सोनी श्याम सुंदर व्यास, रुक्मणी तिवारी आरक्षक प्रताप पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रही

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsingrauli%2Fnews%2F2-accused-of-theft-arrested-in-singrauli-133991169.html
#सगरल #म #चर #क #आरप #पकड़ए #मगलसतरद #मबइल #बरमद #वधय #नगर #म #दन #पहल #क #थ #वरदत #Singrauli #News