सिंगरौली जिले में 31 दिसंबर की रात होने वाले कार्यक्रम का सनातन मंच ने विरोध किया है। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सनातन मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसा अश्लील और फूहड़ कार्यक्रम सिंगरौली में नहीं होने देंगे।
.
आयोजकों के खिलाफ प्रशासन से शिकायत की जाएगी। कार्यकर्ता विजय लक्ष्मी शुक्ला ने कहा कि यह हमारी संस्कृति के खिलाफ है। सिंगरौली शृंगी ऋषि की तपो भूमि है। यहां हम ऐसे फूहड़ और अश्लील कार्यक्रम किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। सनातन प्रेमी मंच इसका पुरजोर विरोध करेगा।
बता दें कि सिंगरौली जिले में 31 दिसंबर की रात 7 बजे से काउंटडाउन 2025 के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अलोहाना जो ब्राजील की मॉडल हैं, उनके साथ पडिल्ला जो अर्जेंटीना की चर्चित स्टार हैं, वे सिंगरौली आकर परफॉर्म करने वाली हैं। इस कार्यक्रम में कॉकटेल का भी इंतजाम किया गया है। कार्यक्रम के शहर भर में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। इस कार्यक्रम में एंट्री फीस भी रखी गई है। सनातन मंच इस पूरे कार्यक्रम को रद्द करने की मांग कर रहा है। वहीं आयोजक सिद्धांत शुक्ला ने बताया कि प्रशासन की जो भी गाइडलाइन होगी, कार्यक्रम उसके हिसाब से होगा। जैसा हमारे कार्यक्रम को प्रचारित किया जा रहा है, वैसा बिलकुल भी नहीं है।
#सगरल #म #थरट #फरसट #क #करयकरम #क #वरध #सनतन #मच #न #कह #यह #करयकरम #हमर #ससकत #क #अपमन #Singrauli #News
#सगरल #म #थरट #फरसट #क #करयकरम #क #वरध #सनतन #मच #न #कह #यह #करयकरम #हमर #ससकत #क #अपमन #Singrauli #News
Source link