0

सिंगरौली में सरपंच पति और बेटे की गुंडागर्दी: विकास कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत करने पर युवक को पीटा, वीडियो वायरल – Singrauli News

सिंगरौली में एक युवक के साथ लाठी डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो रविवार की शाम का बताया जा रहा है। बरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दादर गांव में ग्राम पंचायत के कार्यों में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर सरपंच पति और उसक

.

पीड़ित भागीरथी विश्वकर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत में तालाब, कुआं नाली और सामुदायिक शौचालय निर्माण में अनियमितताओं की शिकायत उसने जनपद सीईओ सहित अलग-अलग अधिकारियों से की थी। रविवार को जनपद चितरंगी से अधिकारी जांच करने आए थे, इसी बात से नाराज होकर दादर ग्राम पंचायत की सरपंच सुरतनिया देवी के पति मनोज प्रजापति और पुत्र प्रदीप प्रताप प्रजापति ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिटाई की है।

इसके अलावा पीड़ित को फर्जी धाराओं में फंसाने की धमकी भी दी है। बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि मारपीट की शिकायत उनके पास में आई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

#सगरल #म #सरपच #पत #और #बट #क #गडगरद #वकस #करय #म #गडबड #क #शकयत #करन #पर #यवक #क #पट #वडय #वयरल #Singrauli #News

Source link