0

सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिले चार शव, 2 की पहचान, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

सिंगरौली के बरगांव में सेप्टिक टैंक से चार शव मिले। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 04 Jan 2025 06:23:47 PM (IST)

Updated Date: Sat, 04 Jan 2025 06:23:47 PM (IST)

सिंगरौली में घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात।

HighLights

  1. सेप्टिक टैंक से चार शव मिले।
  2. दो शवों की पहचान हो चुकी।
  3. हत्या की आशंका जताई है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, सिंगरौली। सिंगरौली जिले के बरगांव इलाके में सेप्टिक टैंक से चार शव मिले हैं। इनमें से दो शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि दो अन्य की शिनाख्त की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि यह हत्या का मामला हो सकता है। घटना स्थल पर जांच टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है और मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-four-bodies-found-in-septic-tank-in-singrauli-police-suspect-murder-8374905
#सगरल #म #सपटक #टक #म #मल #चर #शव #क #पहचन #पलस #न #जतई #हतय #क #आशक