सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में बंधा के जंगल में देर रात यात्री बस में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। इससे बस पूरी तरह खाक हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
.
बरगवां थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि जंगल में बस क्रमांक MP-15 PA 0447 सागर जिले में रजिस्टर्ड है, उस में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी है। इस पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।फिलहाल बस का स्टाफ नहीं मिला। यह भी पता नहीं चल सका है कि बस किसकी है। यहां किन परिस्थितियों में खड़ी की गई थी।
मौके पर स्थानीय लोगों को बुलाया गया है। बस में रीवा से जबलपुर का संचालन लिखा है। बताया यह जा रहा है कि यह बस संभवत: यहां बुकिंग पर आई होगी।
बस में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी।
#सगरल #म #सलपर #कच #बस #म #लगई #आग #बस #हई #जलकर #खक #पलस #पडतल #म #जट #Singrauli #News
#सगरल #म #सलपर #कच #बस #म #लगई #आग #बस #हई #जलकर #खक #पलस #पडतल #म #जट #Singrauli #News
Source link