0

सिंगरौली में हाईवा की टक्कर से बुजुर्ग की मौत: हादसे के बाद परिजनों ने लगाया जाम; मौके पर पहुंची पुलिस ने दी समझाइश – Singrauli News

सिंगरौली में शनिवार रात करीब 8 बजे पचोर सड़क पर एक और दुर्घटना हुई। जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के सामने एक अज्ञात हाईवा ने 55 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी।

.

बैढ़न थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि मृतक की पहचान टेलाई गांव निवासी श्याम लाल सकेत के रूप में हुई है। वह पैदल अपने घर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। इस टक्कर में मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई।

सड़क पर बुजुर्ग के शव के साथ परिजन।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया। स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। परिजनों ने हाईवा चालक की तलाश कर उस पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता की मांग भी की है।

#सगरल #म #हईव #क #टककर #स #बजरग #क #मत #हदस #क #बद #परजन #न #लगय #जम #मक #पर #पहच #पलस #न #द #समझइश #Singrauli #News
#सगरल #म #हईव #क #टककर #स #बजरग #क #मत #हदस #क #बद #परजन #न #लगय #जम #मक #पर #पहच #पलस #न #द #समझइश #Singrauli #News

Source link