पहलवानों को सम्मानित करने मंगाई बनारस से गदा।
सिंगरौली के बैढ़न रामलीला मैदान में शनिवार से से राष्ट्रीय कुश्ती महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में नेपाल सहित 8 राज्यों के पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम का
.
आयोजन समिति के अध्यक्ष और नगर निगम सिंगरौली के स्पीकर देवेश पांडे ने बताया कि देसी कुश्ती के लिए विशेष मिट्टी का अखाड़ा तैयार किया गया है। दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। विजेता पहलवानों को बनारस से विशेष रूप से मंगवाई गई गदा से सम्मानित किया जाएगा।
बनारस से विशेष गदा पहलवानों के लिए मंगाई।
स्थानीय प्रतिभाओं में सिंगरौली जिले के कई पहलवानों ने भी अपना पंजीकरण कराया है, जिसमें देवसर की एक महिला पहलवान भी शामिल हैं। कुछ पहलवान शुक्रवार रात तक और कुछ शनिवार सुबह तक प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच जाएंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को दोपहर 12 बजे से होगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsingrauli%2Fnews%2Fsingrauli-national-wrestling-maha-kumbh-from-tomorrow-134270669.html
#सगरल #रषटरय #कशत #महकभ #कल #स #सममनत #करन #मगई #वशष #गद #जल #क #पहल #महल #पहलवन #लग #भग #Singrauli #News