मुनेंद्र सिंह जिन्हें दिया था प्रभारी।
सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने नियम विरुद्ध 13 नवंबर को आदेश जारी कर एक सर्वेयर को खनिज निरीक्षक का प्रभार दे दिया। इसके खिलाफ असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर डॉक्टर वीके तिवारी 20 नवंबर को उच्च न्यायालय की शरण में गए।
.
मामले को गंभीरता से सुनते हुए न्यायाधीश ने असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर डॉक्टर वीके तिवारी को स्थगन दिया। वहीं जिम्मेदारों को नोटिस देकर जवाब मांगा हैं। अब इस मामले को लेकर रविवार को नेता-प्रतिपक्ष उमंग सिंघारने भ्रष्टाचार को सरकारी संरक्षण का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार को घेरने हुए ट्वीट किया है।
पिछले दिनों जिले के प्रभारी मंत्री संपत्तियां उइके के अनुमोदन से सर्वेयर मुनेंद्र सिंह को खनिज निरीक्षक बनाते हुए सरई और माड़ा का प्रभार दे दिया गया। जबकि हटाए गए सहायक खनिज निरीक्षक डॉक्टर वीके तिवारी को चितरंगी क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया।
असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर डॉक्टर वीके तिवारी।
कलेक्टर के इस आदेश से सहायक खनिज अधिकारी डॉक्टर वीके तिवारी असहमत थे। उन्होंने कहा कि मेरा प्रभार बदलना सही था। लेकिन एक सर्वेयर को खनिज निरीक्षक बनाना नियम विरुद्ध है। वरिष्ठ अधिकारियों से नियम विरुद्ध प्रभार को लेकर चर्चा की गई लेकिन न्याय संगत जवाब नहीं मिला।
जिसके कारण मुझे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा। जहां उच्च न्यायालय ने स्थगन आदेश देते हुए जिम्मेदारों से जवाब मांगा है। वहीं चर्चा है कि आखिर सरकार की नीतियों और योग्यता पर नियम विरुद्ध तरीके से कौन सर्वेयर को निरीक्षक बना रहा है।
हाईकोर्ट के फैसला आने के बाद सियासत तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ट्वीट करते हैं लिखा कि हाई कोर्ट का आदेश भ्रष्टाचार को सरकारी संरक्षण मिलने का प्रमाण ये रहा,जब मुख्यमंत्री कमजोर हो, तो अफसर पूरी व्यवस्था पर हावी हो जाते हैं।
ये मामला ऐसा ही है, जिसमें सिंगरौली जिले में एक सर्वेयर को खनिज अधिकारी का प्रभार दिया गया। यह सब खनिज माफिया की सांठगांठ और उन्हें रायल्टी की चोरी में छूट देने के लिए दिया गया। लेकिन, हाईकोर्ट में यह चालबाजी नहीं चली, अदालत ने इस अपात्र को अधिकारी बनाने पर स्टे दे दिया।
#सगरल #सरवयर #क #खनज #नरकषक #क #परभर #दन #पर #ववद #हईकरट #क #फटकर #पर #नत #परतपकष #क #तज #बल #क #नह #सनत #अफसर #Singrauli #News
#सगरल #सरवयर #क #खनज #नरकषक #क #परभर #दन #पर #ववद #हईकरट #क #फटकर #पर #नत #परतपकष #क #तज #बल #क #नह #सनत #अफसर #Singrauli #News
Source link