0

सिंगरौली हत्याकांड: रॉड और गोली मार कर की गई 4 लोगों की हत्या, छह गिरफ्तार

सिंगरौली के बरगवां में चार शव सेप्टिक टैंक में मिले। पुलिस जांच में पुरानी रंजिश के कारण राजा रावत और साथियों द्वारा रॉड व गोली से हत्या का खुलासा हुआ। छह आरोपी गिरफ्तार हुए, जिनसे हथियार बरामद हुए।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 06 Jan 2025 03:50:39 PM (IST)

Updated Date: Mon, 06 Jan 2025 03:52:19 PM (IST)

4 लोगों की हत्या का राजफाश।

HighLights

  1. सिंगरौली सेप्टिक टैंक में मिले थे चार शव
  2. रंजिश में रॉड और गोली मारकर हत्या
  3. राजा रावत समेत छह आरोपी गिरफ्तार

नईदुनिया प्रतिनिधि, सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस ने एक चार लोगों की हत्या का पर्दाफाश करते हुए हत्या के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चार जनवरी को सेप्टिक टैंक में चार शव मिलने की घटना ने जिले को हिला दिया था। सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बडोखर में सुरेश कुमार प्रजापति के मकान के पीछे ये सेप्टिक टैंक मौजूद है। जांच के दौरान मृतकों के शरीर पर गंभीर चोट और गनशॉट के निशान मिले थे।

शव मिलने पर मौके पर थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा और उनकी टीम पहुंची और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद सभी मृतकों की पहचान हुई। सभी नए साल की पार्टी मनाने घर से निकले थे।

इनकी की गई थी हत्या

1. करण साहू (32 वर्ष) निवासी बढ़ौना, जिला सीधी।

2. पप्पू उर्फ जोगिंदर महतो (33 वर्ष) निवासी रामगढ़, झारखंड।

3. राकेश सिंह उर्फ सोनू (24 वर्ष) निवासी मड़वास, जिला सीधी।

4. सुरेश प्रजापति निवासी लक्ष्मी मार्केट, जयंत।

रॉड और गोली मारकर हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित राजा रावत और मृतक जोगिंदर महतो के बीच पुरानी रंजिश थी। राजा रावत और उसके साथियों ने पिस्टल और रॉड से वार कर इन चारों की हत्या की। पुलिस ने आरोपित राजा रावत (25 वर्ष) समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक खाली मैग्जीन बरामद की गई।

naidunia_image

इन आरोपितों को किया गया गिरफ्तार

1. राजा रावत (नेहरू गेट, जयंत)।

2. बुद्धसेन साकेत (सिंगाही)।

3. हरिश्चंद्र साकेत उर्फ शुभम।

4. रोहित साकेत।

5. नीरज साकेत।

6. एक विधि विरुद्ध बालक।

रीवा जोन के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पांडेय और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने मामले का राजफाश किया। डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और साइबर सेल की मदद से साक्ष्य जुटाए गए।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Frewa-singrauli-massacre-4-people-murdered-with-rods-and-bullets-six-arrested-8375140
#सगरल #हतयकड #रड #और #गल #मर #कर #क #गई #लग #क #हतय #छह #गरफतर