0

सिंगर अरमान मलिक ने गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से की शादी: सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें, साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर अरमान मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ के साथ शादी कर ली है। सिंगर ने गुरुवार को सुबह अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अरमान ने आशना के साथ इंटिमेट वेडिंग में सात फेरे लिए हैं।

अरमान ने आशना श्रॉफ से की शादी

अरमान मलिक ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में कपल कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आ रहे हैं। शादी में आशना ने ऑरेंज कलर का लहंगा पहना है, जबकि अरमान ने पेस्टल शेड शेरवानी सूट पहना है।

साल 2019 से आशना को डेट कर रहे हैं अरमान

साल 2019 से आशना को डेट कर रहे हैं अरमान

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

अरमान मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- तू ही मेरा घर है।

सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी खुशखबरी

सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी खुशखबरी

सेलेब्स और फैंस कपल को दे रहे हैं बधाई

पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कपल को सभी लोग विश कर रहे हैं। प्रनूतन ने रेड हार्ट वाली इमोजी की एक स्ट्रिंग शेयर की। सोफी चौधरी ने लिखा- ओह माय गुडनेस! बधाई हो आप लोगों को। अहाना कुमरा ने लिखा- बधाई हो। वहीं, वरुण धवन ने पोस्ट को लाइक किया है।

साल 2023 में की थी सगाई

अरमान और आशना ने अगस्त, 2023 में सगाई की थी। इस दौरान भी सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की थी। सगाई की एक तस्वीर में अरमान मलिक घुटनों पर बैठकर आशना को रिंग पहनाते दिख रहे हैं। अरमान ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था, हमारा हमेशा का रिश्ता अब से शुरू हुआ है।

साल 2023 में की थी अरमान और आशना ने सगाई

साल 2023 में की थी अरमान और आशना ने सगाई

साल 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं

अरमान मलिक साल 2019 से आशना श्रॉफ को डेट कर रहे हैं। आशना फैशन इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर हैं। उन्हें कॉस्मोपॉलिटन लग्जरी फैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2023 का खिताब भी दिया गया था।

अनु मलिक के भतीजे हैं अरमान

वहीं बात करें अरमान मलिक की तो वो म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के भतीजे हैं और सिंगर हैं। अरमान ने वजह तुम हो, बोल दो ना जरा और बुट्टा बोम्मा जैसे गाने गाए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#सगर #अरमन #मलक #न #गरलफरड #आशन #शरफ #स #क #शद #सशल #मडय #पर #शयर #क #तसवर #सल #स #एकदसर #क #डट #कर #रह #ह
2025-01-02 13:52:06
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsinger-armaan-malik-married-girlfriend-aashna-shroff-134225634.html