0

सिंगर दर्शन रावल ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी: इंटीमेट वेडिंग की तस्वीरों के साथ लिखा- बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर सिंगर दर्शन रावल ने हाल ही में लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है। सिंगर ने गुपचुप तरीके से इंटिमेट वेडिंग की, जिसमें चंद करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। शादी की अनाउंसमेंट सिंगर ने वेडिंग पोस्ट के जरिए की है।

दर्शन रावल ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसके साथ सिंगर ने लिखा है, माय बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर।

देखिए दर्शन- धरल की शादी की खूबसूरत तस्वीरें-

बताते चलें कि दर्शन अपनी प्राइवेट लाइफ पर ज्यादा बात करना पसंद नहीं करते हैं। शादी की तस्वीरों से पहले दोनों ने ही कभी एक-दूसरे के साथ कोई तस्वीर पोस्ट नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शन और धरल बीते कई महीनों से रिलेशनशिप में हैं।

कौन हैं दर्शन की पत्नी धरल?

धरल सुरीला एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने के बाद धरल ने अपना स्टूडियो बटर कॉन्सेप्ट शुरू किया है। वो इस स्टूडियो की फाउंडर हैं।

बताते चलें कि एक समय में दर्शन रावल का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा से जुड़ा था। खबरें थीं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, हालांकि बाद में ये खबरें अफवाह साबित हुईं। दोनों म्यूजिक वीडियो में तू है में साथ नजर आ चुके हैं।

सिंगर दर्शन रावल 30 साल के हैं। गुजरात के अहमदाबाद में जन्मे दर्शन ने 20 साल की उम्र में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियाज रॉ स्टार में हिस्सा लिया था, जिसमें वो फर्स्ट रनर-अप रहे थे। शो से पॉपुलैरिटी मिलने के बाद दर्शन ने कई म्यूजिक वीडियोज में आवाज दी। वो हिंदी फिल्मों एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, लवयात्रि, सनम तेरी कसम, शमशेरा जैसी कई फिल्मों के गानों को आवाज दे चुके हैं।

Source link
#सगर #दरशन #रवल #न #लनग #टइम #गरलफरड #स #क #शद #इटमट #वडग #क #तसवर #क #सथ #लख #बसट #फरड #फरएवर
2025-01-19 11:06:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsinger-darshan-raval-married-his-long-time-girlfriend-134320626.html