Xiaomi Burgundy Red Mini Bluetooth Speaker price
Xiaomi Burgundy Red Mini की कीमत 199 युआन (लगभग 2300 रुपये) है। इसे कंपनी ने चीन की मार्केट में पेश किया है। यह मार्केट में खरीद के लिए 20 दिसंबर से उपलब्ध है। बताई गई कीमत प्रोमोशनल ऑफर के तहत है। ऑफर के बाद इसे 229 युआन में खरीदा जा सकेगा।
Xiaomi Burgundy Red Mini Bluetooth Speaker specifications
Xiaomi Burgundy Red Mini ब्लूटूथ स्पीकर में 360° साउंड मिलता है। कंपनी ने इसमें सिमिट्रिकल फुल रेंज स्पीकर्स वाला 3-यूनिट अकॉस्टिक डिजाइन दिया गया है। यह 2000mAh बैटरी के साथ आता है और सिंगल चार्ज में 11 घंटे तक का प्लेबैक दे सकता है। इसे फुल चार्ज होने में 1.8 घंटे का समय लगता है। डिवाइस में Bluetooth 5.3 की कनेक्टिविटी दी गई है। साथ ही इसमें फास्ट और आसान पेअरिंग के लिए NFC का सपोर्ट भी दिया गया है।
यह ब्लूटूथ स्पीकर Xiaomi के HyperOS Connect के साथ काम करता है। इसे Mijia App के माध्यम से भी ऑपरेट किया जा सकता है। जिसमें यूजर को ओवर द एयर अपडेट्स मिलते हैं और साउंड कस्टमाइज करने की सुविधा भी मिल जाती है। इसे आउटडोर में भी यूज किया जा सकता है। कंपनी ने इसमें IP67 रेटिंग दी है जो इसे डस्टप्रूफ और वाटर रसिस्टेंट बनाती है।
शाओमी के इस ब्लूटूथ स्पीकर में कस्टमाइज हो सकने वाली RGB लाइट्स भी दी गई हैं। टॉप लाइट स्ट्रिप को Mijia App के माध्यम से एडजस्ट किया जा सकता है। स्पीकर को कंपनी ने फेस्टिव गिफ्ट कलेक्शन के हिस्से के रूप में पेश किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#सगल #चरज #म #घट #चलन #वल #Xiaomi #Burgundy #Red #Mini #बलटथ #सपकर #लनच #जन #कमत
2024-12-21 10:31:57
[source_url_encoded