Oppo Watch X2 price
Oppo Watch X2 को कंपनी ने तीन कलर वेरिएंट्स- Lava Black, Summit Blue, और Silver Moon में पेश किया है। चीन में इस स्मार्टवॉच की कीमत 2599 युआन (लगभग 31,000 रुपये) है। वहीं ग्लोबल मार्केट में इसका प्राइस SGD 499 (लगभग 32,000 रुपये) है। सिंगापुर में यह स्मार्टवॉच खरीद के लिए उपलब्ध है। जबकि चीन में इसकी सेल 26 फरवरी से शुरू होगी।
Oppo Watch X2 Specifications
Oppo Watch X2 में 1.5 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 466×466 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। यह 2200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। डिस्प्ले पर सैफायर क्रिस्टल कवर मिलता है जिसके साथ 8 से ज्यादा Mohs हार्डनेस रेटिंग दी गई है। यह राउंड डिस्प्ले में आती है। इसमें पिरामिड टेक्सचर वाला रोटेटिंग क्राउन मिलता है जिससे नेविगेशन की जा सकती है।
Oppo Watch X2 में Qualcomm का Snapdragon W5 प्रोसेसर लगा है। इसमें 2GB रैम है और 32GB स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टवॉच चीन में ColorOS Watch 7.0 के साथ आती है। जबकि इसका ग्लोबल मॉडल Wear OS 5.0 से लैस है।
Oppo Watch X2 के हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें ECG इलेक्ट्रॉड लगे हैं। यह 8-चैनल हार्ट रेट सेंसर से लैस है और 16-चैनल ब्लड ऑक्सीजन सेंसर से लैस है। इसमें रिस्ट टेम्परेचर सेंसर भी लगा है। यह 60 सेकंड के क्विक हेल्थ चेकअप फीचर के साथ है। यह रियल टाइम SpO2 मॉनिटरिंग और वेस्कुलर हेल्थ मॉनिटरिंग भी कर सकती है।
बैटरी की बात करें तो स्मार्टवॉच में 648mAh की बैटरी दी गई है। इसकी मदद से यह 16 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। यह डुअल फ्रिक्वेंसी GPS सपोर्ट करती है। इसमें ई-सिम फंक्शन भी दिया गया है जिससे कि यूजर कॉल भी कर सकता है और इंटरनेट भी इसी के अंदर एक्सेस कर सकता है।
Source link
#सगल #चरज #म #दन #चलन #वल #Oppo #Watch #हई #लनच #AMOLED #डसपल #स #लस #जन #कमत
2025-02-21 04:39:13
[source_url_encoded