0

सिंगल चार्ज में 30 घंटे चलने वाले वायरलेस हेडफोन Nu Republic Starboy 6 हुए लॉन्च, जानें कीमत

Nu Republic की ओर से नए हेडफोन्स Starboy 6 को लॉन्च किया गया है। ये हेडफोन्स सिंगल चार्ज में 30 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। इनमें कंपनी ने LED लाइट्स का सपोर्ट दिया है। गेमिंग के लिए इनमें 42ms की लो लेटेंसी मिल जाती है। इनका वजन 240 ग्राम है। चार्जिंग के लिए इनमें टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के अनुसार ये टिकाऊ ABS मटिरियल से बने हैं। आइए जानते हैं कंपनी ने इन्हें किस प्राइस में लॉन्च किया है और इनके अन्य खास फीचर्स क्या क्या हैं। 
 

Nu Republic Starboy 6 wireless headphones price

Nu Republic Starboy 6 वायरलेस हेडफोन्स को कंपनी ने भारत में Rs 2499 में लॉन्च किया है। इन्हें कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। कंपनी इनके साथ 6 महीने की वारंटी दे रही है। हेडफोन्स के लिए सेल शुरू हो चुकी है। 
 

Nu Republic Starboy 6 wireless headphones specifications

Nu Republic Starboy 6 वायरलेस हेडफोन्स में 40mm के ड्राइवर लगे हैं। कंपनी ने इन्हें बनाने में टिकाऊ ABS मटिरियल का इस्तेमाल किया है। ये वजन में 240 ग्राम के हैं। एर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ आने वाले ये हेडफोन्स आरामदायक बताए गए हैं। इनमें कंट्रोल बटन दिए गए हैं जिससे म्यूजिक ट्रैक मैनेज किए जा सकते हैं। ये प्रीमियम वेगन लैदर फिनिश में बनाए गए हैं। 

Starboy 6 वायरलेस हेडफोन्स में LED लाइट्स भी लगे हैं। कंपनी का दावा है कि Nu Republic की X-Bass तकनीकी से लैस ये हेडफोन डाइनेमिक साउंड ऑफर करते हैं। इनमें एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी दिया गया है।  

बैटरी की बात करें तो इनमें 30 घंटे का बैकअप दिया गया है। ये डुअल पेअरिंग फीचर से लैस हैं। गेमिंग लवर्स के लिए इनमें खास गेमिंग मोड मिलता है और ये 42ms लो-लेटेंसी को सपोर्ट करते हैं। चार्जिंग के लिए इनमें Type-C पोर्ट मिलता है। बॉक्स में टाइप सी चार्जिंग केबल और ऑक्स केबल भी दिया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#सगल #चरज #म #घट #चलन #वल #वयरलस #हडफन #Republic #Starboy #हए #लनच #जन #कमत
2025-02-13 04:30:41
[source_url_encoded