0

सिंगल चार्ज में 50 घंटे चलने वाले Noise के ‘सस्ते’ ईयरबड्स buds Connect 2 लॉन्च, जानें फीचर्स

Noise ने भारतीय बाजार में अपना नया TWS ईयरबड्स Noise Buds Connect 2 लॉन्च कर दिया है। Buds Connect 2 एक इन-ईयर स्टाइल वाला ईयरबड है जिसमें 10 मिमी ड्राइवर हैं। इसमें क्रोम फिनिश के साथ एक स्पेसिफिक ड्यूल टोन डिजाइन है। ईयरबड्स कुल 50 घंटे तक प्लेटाइम प्रदान करते हैं। इसमें क्विक पेयरिंग के लिए हाइपर सिंक कनेक्शन टेक्नोलॉजी है। यहां हम आपको Noise Buds Connect 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Noise Buds Connect 2 Price

Noise Buds Connect 2 की कीमत 999 रुपये है। यह ईयरबड बिक्री के लिए Noise वेबसाइट, Flipkart और Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Buds Connect 2 कलर ऑप्शन के मामले में मिंट ग्रीन, चारकोल ब्लैक, नेवी ब्लू और ट्रू पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Noise Buds Connect 2 Specifications

Noise Buds Connect 2 में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। ईयरबड्स कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.3 से लैस हैं। ईयरबड्स इन इयर डिटेक्शन टच कंट्रोल प्रदान करता है। ईयरबड्स अल्ट्रा लो-लेटेंसी 40ms तक प्रदान करता है। कॉल के लिए क्वाड माइक के साथ एनवायर्मेंटल नॉयज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी दी गई है। ईयरबड्स IPX5 रेटिंग से लैस हैं, जिससे पसीने से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। 

बैटरी बैकअप की बात करें तो एक बार चार्ज होकर कुल 50 घंटे तक प्लेबैक मिलता है। इंस्टाचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 120 मिनट का प्लेबैक प्रदान करता है। ड्यूल-डिवाइस पेयरिंग के साथ क्विक पेयरिंग के लिए हाइपर सिंक टेक्नोलॉजी दी गई है। ईयरबड्स का वजन 43 ग्राम है। कंपनी ईयरबड्स के साथ 1 साल की वारंटी प्रदान करती है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#सगल #चरज #म #घट #चलन #वल #Noise #क #ससत #ईयरबडस #buds #Connect #लनच #जन #फचरस
2024-11-21 13:09:17
[source_url_encoded