सिंगापुर में भारत का नाम रोशन करेंगी झांसी की जिया, स्विमिंग चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा
Last Updated:
Jhansi’s Swimmer Jiya Yadav : झांसी की 15 साल की तैराक जिया यादव सिंगापुर में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लेंगी. खेलो इंडिया से लेकर सीबीएसई गेम्स तक में जिया यादव न…और पढ़ें
जिया यादव
हाइलाइट्स
- झांसी की जिया यादव सिंगापुर में स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी.
- जिया भारतीय टीम की सबसे युवा तैराक हैं.
- खेलो इंडिया और सीबीएसई गेम्स में जिया ने कई मेडल जीते हैं.
झांसी : झांसी की बेटी जिया यादव ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. जिया भारतीय स्विमिंग टीम का हिस्सा बन गई हैं. वह सिंगापुर में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लेंगी. सिंगापुर में यह प्रतियोगिता 18 से 23 मार्च को आयोजित की जाएगी. इसकी घोषणा भारतीय तैराकी संघ ने की है. मेजर ध्यानचंद, ज्योति सिंह के बाद अब जल्द ही पूरे विश्व के लोग झांसी को 15 साल की तैराक जिया यादव के नाम से भी जानेंगे.
जिया ने बहुत कम उम्र में ही काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है. जिया ने सिर्फ शौक के लिए स्विमिंग शुरु की थी. शौक के तौर पर शुरू हुए इस सफर में जिया को पानी से लगाव हो गया. 1 साल बाद उन्होंने जिला स्तर पर अपना पहला मेडल जीता. इसके बाद जीत का सफर लगातार जारी रहा. खेलो इंडिया से लेकर सीबीएसई गेम्स तक में उन्होंने मेडल जीते. असम में हुए राष्ट्रीय खेलों में जिया ने उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व किया. आज भी जिया रोज प्रैक्टिस करती हैं.
टीम में सबसे युवा तैराक है जिया
जिया इस टूर्नामेंट के लिए चयनित भारतीय टीम की सबसे कम उम्र की तैराक हैं. पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी जिया न सिर्फ अपनी उम्र की लड़कियों, बल्कि लड़कों को भी स्विमिंग टाइमिंग में मात देती हैं. उनकी इस उपलब्धि से झांसी और पूरे देश में गर्व की लहर है.
जीत का परचम लहराएगी जिया
वहीं इस खुशी के मौके पर एलेन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रुचि शुक्ला ने जिया के मां-बाप को मिठाई खिलाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया. रुचि शुक्ला ने बताया कि यह स्कूल के साथ प्रदेश और देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि जिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन करने के लिए सिंगापुर गई है और हमें उम्मीद है वहां भी जिया जीत का परचम लहरा कर आएगी और हम आशा करते हैं कि जिया आने वाले समय में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगी.
Jhansi,Jhansi,Uttar Pradesh
March 07, 2025, 10:40 IST
सिंगापुर में भारत का नाम रोशन करेंगी जिया,स्विमिंग चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा
[full content]
Source link
#सगपर #म #भरत #क #नम #रशन #करग #झस #क #जय #सवमग #चपयनशप #म #लग #हसस