कोलारस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर में मिली शिकायत पर कार्रवाई हुई है। रामपुर गांव में शासकीय नलकूप पर अवैध कब्जा करने वाले दो लोगों को जेल भेज दिया गया है।
.
रामपुर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्रामीणों के लिए पेयजल हेतु एक सरकारी नलकूप बनवाया था। गांव के ही करण कुशवाह और गोपाल कुशवाह ने इस पर कब्जा कर लिया। दोनों ने नलकूप से अवैध पाइपलाइन बिछाकर अपनी कृषि भूमि और मकान तक पानी पहुंचा लिया था। इससे अन्य ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा था।
परेशान ग्रामीणों ने कोलारस में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के सामने यह मामला रखा। सिंधिया ने तुरंत एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव को जांच के निर्देश दिए। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने भी मामले पर नजर रखी।
एसडीएम की जांच में निकले दोषी
एसडीएम कोलारस, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की। जांच में पाया गया कि आरोपी सार्वजनिक जल स्रोत का निजी इस्तेमाल कर रहे थे। इसके बाद प्रशासन ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इसके बाद प्रशासन ने मौके पर ही नलकूप को कब्जा मुक्त कराया और दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
#सधय #क #जनसनवई #म #शकयत #क #बद #एकशन #शवपर #म #सरकर #नलकप #स #अवध #कबज #हटय #द #लग #क #भज #जल #Shivpuri #News
#सधय #क #जनसनवई #म #शकयत #क #बद #एकशन #शवपर #म #सरकर #नलकप #स #अवध #कबज #हटय #द #लग #क #भज #जल #Shivpuri #News
Source link