0

सिंधिया से मिलने आईं महिलाओं ने विधायक को घेरा: बोलीं- वोट लेना होता है तो कहते हो अम्मा जरूर आना, अब हम बूढ़े लग रहे हैं – Guna News

गुना में आज (सोमवार) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने पहुंचीं महिलाओं ने विधायक को घेर लिया। महिलाएं सिंधिया से नहीं मिल पाईं, तो उन्होंने विधायक को खरी खोटी सुना दी। उन्होंने कहा कि जब वोट देना होता है, तब तो कहते हो अम्मा वोट जरूर दो।

.

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन से गुना के दौरे पर थे। सोमवार को उन्होंने एक निजी होटल में डिजिटल पाठशाला का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत जिले के 100 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट TV लगाए गए हैं। इनके जरिए रचनात्मक तरीके से शिक्षा दी जाएगी।

कार्यक्रम स्थल पर ही शहर की ईदगाह बाड़ी की महिलाएं पहुंची थीं। वे अपनी कॉलोनी में सड़क, पेयजल सहित अन्य समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराना चाहती थीं। जैसे ही सिंधिया कार्यक्रम से बाहर आए, महिलाएं उनसे मिलने के लिए उनकी गाड़ी के पास पहुंच गईं। लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें यह कहकर पीछे हटा दिया कि भीड़ में चोट लग जाएगी। इस वजह से वे सिंधिया से नहीं मिल पाईं।

विधायक से सवाल करती महिलाएं।

गुना विधायक को घेरा इससे नाराज होकर महिलाओं ने सिंधिया के जाने के बाद गुना विधायक पन्नालाल शाक्य को घेर लिया और खरी खोटी सुना दी। कहा कि जब उनसे मिलना था तो कहने लगे कि अम्मा पीछे हटो, आप बुजुर्ग हो, भीड़ में चोट लग जाएगी। जब वोट डालने की बात आती है, तब तो कहते हो अम्मा वोट डालने जरूर जाना, तब हम बूढ़े नहीं लगते क्या?

उन्होंने विधायक से कहा कि आप तो साफ-साफ बता दो कि हम क्या करें? अब तभी वोट मांगने आना, जब हमारे मोहल्ले में सड़क बन जाए। हम तो पांच साल से भटक रहे हैं, परेशान हो चुके हैं। आप तो साफ बताओ काम करवाओगे या नहीं? जो बात है वो खुल कर कह दो। हम अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर यहां आए हैं और उनसे ही नहीं मिलने दिया गया हमको।

मौके पर ही महिलाओं ने आवेदन लिखकर दिया।

मौके पर ही महिलाओं ने आवेदन लिखकर दिया।

#सधय #स #मलन #आई #महलओ #न #वधयक #क #घर #बल #वट #लन #हत #ह #त #कहत #ह #अमम #जरर #आन #अब #हम #बढ #लग #रह #ह #Guna #News
#सधय #स #मलन #आई #महलओ #न #वधयक #क #घर #बल #वट #लन #हत #ह #त #कहत #ह #अमम #जरर #आन #अब #हम #बढ #लग #रह #ह #Guna #News

Source link