0

सिंधु नव जागरण समिति ने पदाधिकारियों का कार्यकाल बढ़ाया:1 अप्रैल को सिंधी मेले और सांस्कृतिक संध्या का होगा आयोजन


भोपाल के संत हिरदाराम नगर की सामाजिक संस्था सिंधु नव जागरण समिति ने अपने पदाधिकारियों का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है। सोमवार को स्वामी शांतिप्रकाश धर्मशाला में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। समिति के संरक्षक आसनदास वाधवानी और माधु चांदवानी ने सभी पदाधिकारियों से चर्चा के बाद यह फैसला लिया। इस वर्ष 1 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या और सिंधी मेले का आयोजन किया जाएगा। राम पारदासानी अध्यक्ष और नरेश चोटरानी महासचिव बने रहेंगे। घनश्याम लालवानी मुख्य सलाहकार रहेंगे। वहीं महेश खटवानी, मुरली गुरबानी और हरीश वलेचा उपाध्यक्ष होंगे। जबकि हीरो आडवाणी कोषाध्यक्ष और दिलीप दीनानी सचिव बने रहेंगे। समिति समय समय पर गरीब और असहाय लोगों को कंबल, गरीब बच्चों को स्कूल सामग्री वितरण करती है। साथ ही मेडिकल कैंप और राशन वितरण जैसे कार्यक्रम भी आयोजित करती है। समिति के संरक्षक माधू चांदवानी ने बताया कि संस्था समाज और धार्मिक क्षेत्र में सेवा कार्य करती है। समिति पिछले 35 वर्षों से सिंधी समाज के पावन पर्व चैतीचांद का आयोजन करती आ रही है। स्वामी शांतिप्रकाश महाराज, स्वामी देवप्रकाश महाराज और परमहंस संत हिरदाराम साहिब का जन्मदिन समारोह भी आयोजित करती है।
#सध #नव #जगरण #समत #न #पदधकरय #क #करयकल #बढय1 #अपरल #क #सध #मल #और #ससकतक #सधय #क #हग #आयजन
#सध #नव #जगरण #समत #न #पदधकरय #क #करयकल #बढय1 #अपरल #क #सध #मल #और #ससकतक #सधय #क #हग #आयजन

Source link