डीएमआरसी यानि दिल्ली मेट्रो इंदौर-उज्जैन मेट्रो के लिए डीपीआर तैयार करने में जुटी हुई है। डीपीआर तैयार करने के बाद इसे राज्य सरकार को सौंपा जाएगा। बताया जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल मार्च-अप्रैल तक सरकार ने डीपीआर सहित सभी मंजूरी दे दीं तो अगले तीन साल में सिंहस्थ 2028 तक इंदौर-उज्जैन मेट्रो शुरू हो सकती है। इसमें 1500 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।
बीच बाजार में देखा पति का ऐसा रूप कि बीवी का बिखर गया ‘संसार’, 4 साल पहले हुई थी शादी
बताया ये भी जा रहा है कि इंदौर-उज्जैन मेट्रो रैपिड रेल होगी इसलिए इसमें स्टेशनों की संख्या भी कम होगी और इंदौर व उज्जैन के अलावा बीच में केवल एक स्टेशन बन सकता है। रैपिड रेल का उद्देश्य ‘इंटर सिटी कनेक्टिविटी’ को बढ़ाना है।
एमपी-महाराष्ट्र के बीच नई रेल लाइन, 3 जिलों के इन 77 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित
Source link
#सहसथ #तक #पटरय #पर #दड #सकत #ह #इदरउजजन #मटर #य #ह #अपडट #news #IndoreUjjain #metro #run #tracks #Simhastha #latest #update
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-indore-ujjain-metro-can-run-on-tracks-till-simhastha-2028-latest-update-19168771