0

सिंहस्थ में कैसे करेंगे क्षिप्रा का आचमन: इंदौर में कान्ह किनारे अतिक्रमण, नोटिस के बाद भी नहीं हटाए गए – Ujjain News

सिंहस्थ में संत और श्रद्धालु क्षिप्रा में आचमन में कर सकें, इसके लिए कान्ह नदी शुद्धिकरण की योजना तैयार है। इसके लिए 615 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार है। नमामि गंगे में कुल 511 करोड़ की लागत से काम शुरू होने वाला है। यहां आउटफॉल्स बंद कर रिवर फ्रंट डेवलपमे

.

इंदौर नगर निगम प्रशासन ने 3 हजार परिवारों काे चिह्नित भी किया जिन्होंने आसपास बसाहट बना ली है। इनमें से तीन सौ को हटाने के लिए नोटिस भी दिए गए, लेकिन उनमें से एक भी अतिक्रमण नहीं हट पाया है। नगर निगम ने नोटिस भी दिए थे लेकिन यहां रहने वालों के लिए पहले घर का इंतजाम करना चुनौती है।

क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए कान्ह नदी के पानी को साफ करने की योजना है। पिछले साल निगम ने यहां पर बाधकों की सूची बनाई थी। दरअसल आउटफॉल्स बंद भी कर दिया जाए, तब भी अगर आसपास बसाहट होगी तो नदी में गंदा पानी जाना तय है। उन्हें आवास मुहैया करवाए जाएंगे। इसके लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा।

#सहसथ #म #कस #करग #कषपर #क #आचमन #इदर #म #कनह #कनर #अतकरमण #नटस #क #बद #भ #नह #हटए #गए #Ujjain #News
#सहसथ #म #कस #करग #कषपर #क #आचमन #इदर #म #कनह #कनर #अतकरमण #नटस #क #बद #भ #नह #हटए #गए #Ujjain #News

Source link