0

सिंहस्थ में श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो ऐसी व्यवस्था बनाएंगे – Ujjain News

सिंहस्थ 2028 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो, इस तरह की व्यवस्था बनाएंगे। इसकी शुरुआत हो गई है। इसमें और क्या सुधार किए जा सकते हैं, इस संबंध में रविवार को तड़के भस्मआरती में मैं खुद दर्शन लाभ लेने पहुंचे। साथ ही आरती और चलित भस्मआरत

.

श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्मआरती के दौरान उज्जैन-आलोट के सांसद अनिल फिरोजिया श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने भस्मआरती की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया।

सांसद फिरोजिया ने भस्मआरती की प्रवेश व्यवस्था को देखने के साथ चलित भस्मआरती के श्रद्धालुओं से भी मंदिर की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। सांसद ने कहा कि मंदिर की व्यवस्थाएं अभी से ऐसी की जा रही हैं, जिससे सिंहस्थ में कोई परेशानी न आए। वे दिल्ली से सीधे भस्मआरती में आए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदिर के विस्तार के साथ श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं जुटाने में लगे हैं।

#सहसथ #म #शरदधलओ #क #सलभ #दरशन #ह #ऐस #वयवसथ #बनएग #Ujjain #News
#सहसथ #म #शरदधलओ #क #सलभ #दरशन #ह #ऐस #वयवसथ #बनएग #Ujjain #News

Source link