0

सिंहस्थ से पहले शुरू होगी इंदौर-खंडवा रेलवे लाइन: रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट की योजना करेंगे साझा; उज्जैन के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग – Indore News

सांसद शंकर लालवानी ने शुक्रवार को वेस्टर्न रेलवे के जीएम अशोक मिश्रा के साथ बैठक की।

सिंहस्थ 2028 से पहले इंदौर-खंडवा रेलवे लाइन को शुरू करने की योजना है। इसी क्रम में इंदौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से पहले रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और वरिष्ठजनों से मुलाकात कर योजना साझा करेंगे।

.

यह जानकारी सांसद शंकर लालवानी ने शुक्रवार को वेस्टर्न रेलवे के जीएम अशोक मिश्रा से मुलाकात के दौरान दी। सांसद ने माणिकबाग, चंद्रावतीगंज और मांगलिया में रेल ओवरब्रिज का काम जल्द पूरा करने और इंदौर-उज्जैन वाया चंद्रावतीगंज रेल मार्ग के दोहरीकरण की मांग रखी।

लालवानी ने कहा कि, सिंहस्थ 2028 के दौरान ओंकारेश्वर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में यात्री आएंगे। ऐसे में इंदौर-खंडवा रेल लाइन का काम 2027 तक पूरा करना अनिवार्य है। बैठक में इंदौर-दाहोद रेल लाइन पर भी चर्चा हुई, जिसमें 2025 तक धार तक ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही गौतमपुरा में यात्री ट्रेनों के स्टॉपेज और उज्जैन के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग भी की गई।

इस बैठक में रतलाम मंडल के डीआरएम अश्विन कुमार, सीनियर डीसीएम, सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

#सहसथ #स #पहल #शर #हग #इदरखडव #रलव #लइन #रलव #सटशन #रडवलपमट #क #यजन #करग #सझ #उजजन #क #लए #मम #टरन #चलन #क #मग #Indore #News
#सहसथ #स #पहल #शर #हग #इदरखडव #रलव #लइन #रलव #सटशन #रडवलपमट #क #यजन #करग #सझ #उजजन #क #लए #मम #टरन #चलन #क #मग #Indore #News

Source link