0

सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी… रणवीर इलाहबादिया को WWE पहलवान सांगा का खुला चैलेंज

सिक्योरिटी भी नहीं बचा पाएगी… रणवीर इलाहबादिया को WWE पहलवान सांगा का खुला चैलेंज

Last Updated:

Indias Got Latent Show Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की विवादास्पद टिप्पणी पर पूर्व WWE पहलवान सौरव गुर्जर ने सख्त चेतावनी दी है. जानिए उन्होंने क्या कहा?

पूर्व WWE पहलवान सांगा उर्फ सौरव गुर्जर ने रणवीर को सीधी चेतावनी दी है.

हाइलाइट्स

  • थमने का नाम नहीं ले रहा इंडियाज गॉट लेटैंट का विवाद
  • रणवीर इलाबादिया को WWE रेसलर सांगा का खुला चैलेंज
  • अगर सीधी मुलाकात हो गई तो कोई नहीं बचा पाएगा: सांगा

नई दिल्ली: इंडियाज गॉट लेटैंट (India’s Got Latent) शो पर दिए अपने विवादित बयान के बाद से यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से मशहूर
रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के लोकप्रिय रोस्ट शो पर कई भद्दे कमेंट किए थे. जिसके बाद से समय रैना, अपूर्वा मखीजा, आशीष चंचलानी समेत रणवीर की चौतरफा आलोचना की जा रही है.

सांगा की सीधी चेतावनी
शो के दौरान, रणवीर ने एक प्रतियोगी से पूछा था कि क्या वे अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन यौन संबंध बनाते हुए देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे. उनकी इस टिप्पणी पर देश भर में आक्रोश फैल गया है. पूर्व WWE पहलवान सांगा उर्फ सौरव गुर्जर ने अब रणवीर इलाहाबादिया को सीधी चेतावनी दी है.



[full content]

Source link
#सकयरट #भ #नह #बच #पएग.. #रणवर #इलहबदय #क #WWE #पहलवन #सग #क #खल #चलज