भोपाल के करोंद इलाके में एक सिटी बस के कंडक्टर को जेबकट ने चाकू मार दिया। जेबकट महिला यात्री के पर्स से रुपए चुरा रहा था। महिला ने युवक को चोरी करते देख कंडक्टर को आवाज लगाई। कंडक्टर उसे पकड़ने गया तो वह चाकू मार कर चलती बस से भाग निकला।
.
घटना रूट नंबर-306 पर दौड़ने वाली सिटी बस नंबर- एमपी 04 पीए 3283 में हुई। बस करोंद चौराहे के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान बस में महिला यात्री के पास जेबकट बैठ गया। वह पर्स से रुपए चुरा रहा था, तभी महिला यात्री ने उसे पकड़ लिया और कंडक्टर कपिल को आवाज लगाई। कंडक्टर तुरंत जेबकट को पकड़ने दौड़ा, तभी जेबकट कपिल के पैर पर चाकू मार कर भाग गया।
अस्पताल में भर्ती कराया दीपक लालघाटी से एम्स के बीच चलने वाली सिटी बस में कंडक्टर है। पैर में चाकू लगने के बाद उसे लालघाटी स्थित सुदीपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना पूरा मामला बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 1.23 मिनट के दो वीडियो में जेबकट पर्स से चोरी करते हुए और कंडक्टर को चाकू मारते हुए दिखाई दे रहा है।
#सट #बस #म #जबकट #न #कडकटर #क #चक #मर #करद #म #महल #क #परस #स #पस #नकल #रह #थ #कडकटर #न #पकड़ #त #वर #कर #भग #Bhopal #News
#सट #बस #म #जबकट #न #कडकटर #क #चक #मर #करद #म #महल #क #परस #स #पस #नकल #रह #थ #कडकटर #न #पकड़ #त #वर #कर #भग #Bhopal #News
Source link