नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सिट्रॉएन इंडिया ने आज (4 नवंबर) भारतीय बाजार में सिट्रोएन एयरक्रॉस का एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसके एक्सटीरियर में आपको 24,000 रुपए की कीमत में बॉडी स्टीकर के साथ खाकी कलर इनसर्ट मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर पर ब्लैक हुड गार्निश भी दी गई है।
अंदर इल्लुमिनेटेड साइड सिल, फुटवेल लाइटिंग और एक डैशकैम दिया गया है। अगर आप इसके स्पेशल एडिशन के साथ 51,700 रुपए वाला ऑप्शनल पैक चुनते हैं, तो आपको डुअल पोर्ट एडोप्टर के साथ रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी मिलेगा।
कंपनी ने कार के रेगुलर वर्जन को बेसाल्ट SUV कूपे के लॉन्चिंग इवेंट में शोकेस करने के बाद 30 सितंबर को लॉन्च किया था। अपडेटेड एसयूवी LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 6 एयरबैग्स और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स के साथ आती है।
शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत 10.23 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 14.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक जाती है। कार 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है।
सेगमेंट में इसका मुकाबला MG एस्टर, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से है। 7 सीटर एयरक्रॉस महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
एयरक्रॉस SUV में नया क्या नए नाम के अलावा नई एयरक्रॉस SUV में हेलोजन की जगह नई LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं। अब ORVMs इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ऑटो-फोल्डिंग फंक्शन के साथ आते हैं। वहीं, साइड में पहले की तरह 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और इसके अलावा एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बदलाव नहीं है।
केबिन में डैशबोर्ड लेआउट पहले जैसा ही है, लेकिन अब इस पर सॉफ्ट टच मटेरियल्स दे दिया गया है। इसके अलावा, अब कार में 6 एयरबैग्स, ऑटोमैटिक AC के साथ रियर वेंट्स, स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, नई फ्लिप की, ग्रैब हैंडल और डोर कार्ड पर रियर पावर विंडो स्विच जैसे फीचर्स स्टैंडर्डं मिलेंगे।
SUV में पहले की तरह 17 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
फीचर्स : 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सिट्रोएन एयरक्रॉस SUV में पहले की तरह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 40 कनेक्टेड फीचर वाला 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, डे/नाइट IRVM (रियर-व्यू मिरर के अंदर) और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें अब 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक हिल होल्ड असिस्ट, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग सेंसर और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मिडसाइज SUV में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं।
कार में 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।
परफॉर्मेंस : 1.2-लीटर का नया 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो SUV के स्पेशल एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6-स्पीड MT गियरबॉक्स के साथ 110hp की पावर और 170Nm का टॉर्क और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसके अलावा, SUV में अब 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन भी मिलेगा, जो 81hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है और सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। यही सेटअप C3 हैचबैक और बेसाल्ट कूप SUV में भी मिलता है।
Source link
#सटरएन #एयरकरस #क #एकसपलरर #एडशन #लनच #शरआत #कमत #लख #मडसइज #SUV #म #एयरबग #और #ऑटमटक #जस #फचरस #हडई #करट #स #मकबल
2024-11-04 17:56:33
[source_url_encoded