6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहनाज गिल और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 का हिस्सा थे। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। हालांकि, उन्होंने कभी अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं किया था। इसके बाद 2021 में सिद्धार्थ का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। अब शहनाज ने एक्टर के लिए अपनी फीलिंग्स के बारे में बात की है। उन्होंने कहा, ‘मैं उसके लिए काफी पजेसिव थी, क्योंकि वो काफी हैंडसम था।’
मैं सिद्धार्थ के लिए काफी पजेसिव थी- शहनाज गिल
शहनाज गिल ने हाल ही में फराह खान के साथ सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने रिश्ते के बारे में बात की। शहनाज ने कहा, ‘मुझे लुक्स की ज्यादा परवाह नहीं है, लेकिन मैं एक बहुत जलने वाली गर्लफ्रेंड हूं। मैं सिद्धार्थ के लिए काफी पजेसिव थी, क्योंकि वो काफी हैंडसम था। अगर कोई इतना अच्छा दिखता है, तो पजेसिव और इनसिक्योर फील करना नेचुरल होता है।’
‘मैं काफी वफादार हूं’
शहनाज से जब पूछा गया कि फ्यूचर में वह किस तरह के शख्स से शादी करना चाहेंगी तो शहनाज ने कहा, ‘मैं काफी वफादार हूं। मैं ये सोचती हूं कि अगर मैं किसी के साथ हूं तो उसी के साथ अपना पूरा जीवन बिताऊं। लेकिन हां मैं ये भी मानती हूं कि किसी भी रिश्ते में सबसे बड़ा योगदान किस्मत का होता है।’
‘मुझे गिफ्ट्स-पैंपरिंग काफी पसंद है’
शहनाज ने आगे कहा, ‘मैं फाइनेंशियली और प्रोफेशनली, दोनों बराबर चाहती हूं। अगर उसका स्टेटस मेरे से ऊपर होता है तो मुझे परेशानी होगी। मैं उस तरह की लड़की हूं जो खर्चों को बराबर बांटने पर भरोसा करती है। मैं एक अल्फा महिला हूं। मुझे पसंद नहीं आता की कोई पुरुष मेरे ऊपर पैसे खर्च करें। लेकिन, हां मुझे गिफ्ट्स और पैंपरिंग काफी पसंद है।’
बिग बॉस-13 में हुई थी सिद्धार्थ-शहनाज की मुलाकात
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात टीवी के कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस 13 में हुई थी। इस शो के दौरान ही दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। शो खत्म होने के बाद भी दोनों एक दूसरे के संपर्क में रहे थे। उनकी डेटिंग की भी खबरें थीं। लेकिन फिर 2021 में सिद्धार्थ का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। दोनों को साथ में आखिरी बार रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने में देखा गया था।
शहनाज ने सिद्धार्थ को दिया था म्यूजिकल ट्रिब्यूट
सिद्धार्थ के निधन के लगभग दो महीने बाद शहनाज ने एक्टर को म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया था। उनके इस गाने का नाम ‘तू यहीं है’ है। इस गाने को शहनाज ने खुद अपनी ही आवाज में गाया है।
Source link
#सदधरथ #शकल #क #लकर #इनसकयर #थ #शहनज #गल #एकटरस #बल #व #कफ #हडसम #थ #इसलए #जलन #हन #भ #सवभवक #थ
2024-10-05 00:30:00
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/shehnaaz-gill-was-insecure-about-siddharth-shukla-133749185.html