श्री सिरोंजिया अग्रवाल पंचायत समिति के तत्वावधान में 3 अक्टूबर को आयोजित शोभायात्रा में लगभग 700 महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। यह भव्य आयोजन गुलाबचंद अग्रवाल धर्मशाला से प्रारंभ होकर पाठशाला भवन में संपन्न हुआ। इस शोभायात्रा में कई लोगों ने पारंपरि
.
शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण थी सुसज्जित पालकी में कुलदेवी माता लक्ष्मी जी की उपस्थिति। साथ ही, बच्चों द्वारा भक्ति मय डमरू दल की विशेष प्रस्तुति ने कार्यक्रम में धार्मिक माहौल को जीवंत बना दिया। महिलाएं एक समान वेशभूषा में सजी-धजी नजर आईं, और शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
यह अग्रवाल समाज के इतिहास में पहला ऐसा जुलूस था, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने सक्रिय भागीदारी की, जिससे यह आयोजन और भी विशेष बन गया।
#सरजय #अगरवल #पचयत #समत #न #अगरसन #जयत #पर #नकल #शभयतर #स #अधक #लग #हए #शमल #बचच #क #बट #परसकर #हआ #सममन #समरह #Bhopal #News
#सरजय #अगरवल #पचयत #समत #न #अगरसन #जयत #पर #नकल #शभयतर #स #अधक #लग #हए #शमल #बचच #क #बट #परसकर #हआ #सममन #समरह #Bhopal #News
Source link