0

सिरोल इलाके में घर के बाहर से ट्रैक्टर चोरी: हाइवे पर छोड़कर भागे; किशनबाग ​​​​​​​में सराफा दुकान से नकदी-जेवर चोरी – Gwalior News

चोरी गया ट्रैक्टर पुलिस ने कुछ ही घंटों की मशक्कत के बाद हाइवे से बरामद किया है।

ग्वालियर में चोरी गए ट्रैक्टर की तलाश में जब फरियादी व पुलिस ने सर्चिंग शुरू की तो चोर बेहटा हाइवे मोड़ पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गए। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरौदा की है। पुलिस ने चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर चोरों की तलाश शुरू कर दी ह

.

सिरोल थाना प्रभारी आलोक भदौरिया ने बताया-

सिकरौदा निवासी वीरेंद्र सिंह बघेल ने शिकायत की थी कि रविवार को दरवाजे पर खड़ा महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तलाश शुरू कर दी। फरियादी और उसके परिचित भी तलाश में जुटे थे। हाइवे पर पुलिस टीम लगा दी, जिससे चोर ट्रैक्टर को दूसरे जिलों में ना ले जा सकें।

QuoteImage

एक टीम को एएसआई राधेश्याम शिवहरे, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, रामप्रीत, आरक्षक बलराम, महेश, अरविंद सिंह, मातादीन, हरिओम, और चरनसिंह को भिंड हाइवे पर ट्रैक्टर तलाश के निर्देश दिए।

जिसके बाद पुलिस टीम हाइवे के लिए रवाना हुई तो रास्ते में बेहटा मोड के पास चोर ट्रैक्टर सहित दिखे, जब पुलिस पार्टी ने घेराबंदी की तो चोर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने चोरी किया गया ट्रैक्टर जब्त कर चोरों की तलाश में सर्चिंग शुरू कर दी है।

बहोड़ापुर में सराफा दुकान में चोरी

बहोड़ापुर में सराफा दुकान में चोरी

इधर, ज्वेलर्स की दुकान में दीवार में छेद कर चोरी

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग स्थित बालाजी ज्वेलर्स शॉप में सेंध लगाकर चोर नकदी व जेवर समेट ले गए। घटना का पता चलते ही सराफा कारोबारी नीतेश सोनी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

चोरों ने दुकान के पीछे दीवार में छेद किया और उस हॉल से अंदर दाखिल हुए हैं। चोर एक लाख रुपए कैश व गहने चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान ने बताया-

QuoteImage

सिरोल थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर चोरी गया ट्रैक्टर बरामद किया है, जबकि चोर मौका पाकर भाग निकले हैं। चोरों की तलाश में सर्चिंग की जा रही है।

QuoteImage

#सरल #इलक #म #घर #क #बहर #स #टरकटर #चर #हइव #पर #छड़कर #भग #कशनबग #म #सरफ #दकन #स #नकदजवर #चर #Gwalior #News
#सरल #इलक #म #घर #क #बहर #स #टरकटर #चर #हइव #पर #छड़कर #भग #कशनबग #म #सरफ #दकन #स #नकदजवर #चर #Gwalior #News

Source link