0

सिर्फ आलोचना करने पर इस देश के प्रधानमंत्री हो गए बर्खास्त, मामला जान रह जाएंगे दंग – India TV Hindi

माली के प्रधानमंत्री चोगुएल मैगा- India TV Hindi

Image Source : AP
माली के प्रधानमंत्री चोगुएल मैगा

बमाको (माली): क्या आप कभी सोच सकते हैं कि किसी की आलोचना करने पर किसी देश का प्रधानमंत्री बर्खास्त हो सकता है, शायद नहीं। मगर यह हुआ है एक पश्चिम अफ्रीकी देश में, जहां प्रधानमंत्री को आलोचना करना भारी पड़ गया। मामला इतना अधिक गंभीर हो गया कि प्रधानमंत्री को उनके पद से हटा दिया गया। यह सच्ची और हैरान कर देने वाली घटना माली देश में घटी है। 

बताया जा रहा है कि माली के प्रधानमंत्री चोगुएल मैगा पर देश के सैन्य शासन की निंदा करने का आरोप लगा था। इसके बाद बुधवार को उनको बर्खास्त कर दिया गया। माली के सैन्य नेता कर्नल असिमी गोइता ने इस संबंध में राष्ट्रपति का आदेश जारी किया। राष्ट्रपति के महासचिव ने सरकारी टेलीविजन चैनल ‘ओआरटीएम’ पर यह आदेश पढ़ा। वर्ष 2020 में सैन्य शासन ‘जुंटा’ द्वारा सत्ता पर कब्जा किए जाने और उसके अगले वर्ष एक और तख्तापलट करने के बाद से माली पर सैन्य नेताओं का शासन है।

जुंटा आर्मी करती है शासन

इस देश में जुंटा का शासन चलता है। जून 2022 में ‘जुंटा’ ने मार्च 2024 तक नागरिक शासन की बहाली का वादा किया था, लेकिन बाद में चुनाव स्थगित कर दिए। राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है। मैगा को सेना ने दो साल के लिए प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। उन्होंने शनिवार को अपने समर्थकों की एक रैली में उन्हें सूचित किए बिना चुनाव स्थगित करने का आरोप ‘जुंटा’ पर लगाया था। मैगा के बयान के जवाब में ‘जुंटा’ ने उनके खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किए। अब तक नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है।   (एपी)  

Latest World News



Source link
#सरफ #आलचन #करन #पर #इस #दश #क #परधनमतर #ह #गए #बरखसत #ममल #जन #रह #जएग #दग #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/prime-minister-of-mali-dismissed-for-criticizing-him-army-you-shocked-to-know-2024-11-21-1092185