0

सिवनी के अनेक पंचेश्वर राष्ट्रीय जिम्नास्टिक में चयनित: 68वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर बनाई जगह – Seoni News

सिवनी जिले के छात्र अनेक पंचेश्वर ने उज्जैन में आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय शालेय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में जीत हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाई है।

.

प्रशिक्षक मनीष मोनू मिश्रा के अनुसार, अनेक की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। विद्यालय के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो छात्र की प्रतिभा और लगन को दर्शाती है।

विद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती वंदना तिवारी सहित जनक तिवारी, संतोष अग्रवाल, संतोष चौबे, अविनाश अवधिया, रमाकांत श्रीवास्त्री और समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर अनेक को बधाई दी है। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fseoni%2Fnews%2Fmany-pancheshwars-of-seoni-selected-in-national-gymnastics-134408130.html
#सवन #क #अनक #पचशवर #रषटरय #जमनसटक #म #चयनत #68व #रजय #सतरय #परतयगत #म #शनदर #परदरशन #कर #बनई #जगह #Seoni #News