सिवनी जिले के ग्राम मारबोडी, थाना बंडोल के किसानों ने 2013 के खरीफ फसल बीमा का मुआवजा न मिलने के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। किसानों का कहना है कि उनकी मक्का की फसल अतिवर्षा के कारण पूरी तरह खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने सेवा सहकारी समिति मुंग
.
किसानों ने राशि गबन का लगाया आरोप
किसान ब्रजेश सिंह राजपूत ने बताया कि शिकायत में उल्लेख किया गया है कि उनके बड़े पिता, स्व. ठाकुर जगबंदन सिंह ने इस मामले की शिकायत पहले भी संबंधित अधिकारियों से की थी। जांच में यह पाया गया कि सहकारी समिति के पूर्व सहायक प्रबंधक और लेखापाल ने किसानों से प्रीमियम तो लिया, लेकिन बीमा कंपनी को राशि नहीं भेजी। जिसके कारण बीमा राशि का भुगतान नहीं हो पाया।
किसान स्वदेश, ब्रजेश, योगेश, ब्रजेश, सीता नाई ने आरोप लगाया है कि 2013 में उनकी बीमा प्रीमियम राशि का गबन किया गया है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। लगभग 300 किसानों की यह समस्या है।
किसानों का यह भी कहना है कि पिछले 11 सालों से इस परेशानी का सामना कर रहे हैं। प्रशासन से उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। किसानों ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि वे इस मामले की गंभीरता को समझें और पूर्व सहायक प्रबंधक, लेखापाल और जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। ताकि उन्हें उनके हक का मुआवजा मिल सके।
#सवन #क #कसन #क #कलकटर #स #मआवज #दलन #क #मग #रश #गबन #क #आरप #सबधत #अधकरय #पर #कररवई #करन #क #मग #Seoni #News
#सवन #क #कसन #क #कलकटर #स #मआवज #दलन #क #मग #रश #गबन #क #आरप #सबधत #अधकरय #पर #कररवई #करन #क #मग #Seoni #News
Source link