सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले किंदरई ग्राम के पास गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।
.
जानकारी के अनुसार गोप सिंह तुमरांचे (50) पिता सोनू तुमरांचे निवासी सिंगारपुर सुबह के समय बाइक से अपने घर जा रहा था। जब वह किंदरई के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। साथ ही टक्कर मारकर फरार वाहन चालक की तलाश भी की जा रही है।किंदरई थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत ने बताया कि सूचना मिली थी कि
अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया है। फिलहाल जांच की जा रही है। पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं, यातायात के नियमों का पालन करें, इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं और हादसे का शिकार हो रहे हैं।
#सवन #म #अजञत #वहन #न #बइक #क #मर #टककर #बइक #सवर #गभर #रप #स #घयल #जबलपर #रफर #कदरई #क #पस #क #घटन #Seoni #News
#सवन #म #अजञत #वहन #न #बइक #क #मर #टककर #बइक #सवर #गभर #रप #स #घयल #जबलपर #रफर #कदरई #क #पस #क #घटन #Seoni #News
Source link