0

सिवनी में अज्ञात वाहन ने राहगीर को मारी टक्कर: गंभीर घायल व्यक्ति को जबलपुर रेफर, बरेला पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा – Seoni News

अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे टहल रहे व्यक्ति को मारी टक्कर, जबलपुर रेफर।

सिवनी के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड घंसौर के अंतर्गत बरेला के पास शुक्रवार रात एक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे टहल रहे राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में नन्हेलाल परस्ते (उम्र 40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल

.

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी पुलिस को सूचना

घटना के बाद राहगीर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज, जबलपुर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा काफी तेज रफ्तार वाहन के कारण हुआ। टक्कर से घायल नन्हेलाल के पैर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच जारी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अज्ञात वाहन और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और वाहन को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

#सवन #म #अजञत #वहन #न #रहगर #क #मर #टककर #गभर #घयल #वयकत #क #जबलपर #रफर #बरल #पटरल #पप #क #पस #हआ #हदस #Seoni #News
#सवन #म #अजञत #वहन #न #रहगर #क #मर #टककर #गभर #घयल #वयकत #क #जबलपर #रफर #बरल #पटरल #पप #क #पस #हआ #हदस #Seoni #News

Source link