0

सिवनी में अधूरे पड़े जल जीवन मिशन के काम: गांवों में लगाए नल लेकिन नहीं मिल रहा जल; निगम और PIU नहीं दे रहा ध्यान – Seoni News

जिले में जलजीवन मिशन योजना का काम अधूरा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार हर घर पानी देने की योजना यानी जल जीवन मिशन के काम अब तक पूरे नहीं हो पाए हैं।

.

जिले में तीन समूहों के काम अपने टाइम पीरियड में भी पूरे नहीं किए गए जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बार बैठक लेकर कंपनी के अधिकारियों को काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिए थे। कार्य की प्रगति न आने के कई कारण सामने आए हैं। जिसमें मजदूरों की कमी, जितना काम हुआ उसका समय पर भुगतान न होना भी है।

कनेक्शन मिलने के बाद भी नहीं पहुंचा पानी।

1570 ग्रामों में देना है 2.69 लाख कनेक्शन

जिले के 1570 गांव में 2.69 लाख कनेक्शन देना है। अभी तक मात्र 95 हजार कनेक्शनों में ही पानी मिल रहा है। कहीं-कहीं तो नल कनेक्शन तक नहीं हुआ है। नए कनेक्शन के लिए भी कोई काम नहीं हो रहा है। जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत लूघरवाड़ा में ही कई घरों में कनेक्शन नहीं हुए हुए। इतना ही नहीं कई घरों में जो कनेक्शन हैं उसमें पानी तक नहीं आया है।

कई ग्रामों में नहीं हुए कनेक्शन

छपारा की ग्राम पंचायत गोहना के पिंडरई टोला गांव में तो कनेक्शन तक नहीं किए गए। जबकि कंपनी पंचायत से एनओसी लेने की जुगत लगा रही है। इसी प्रकार घंसौर क्षेत्र की पायली जल समूह योजना में किंदरई, केदारपुर, पौंडी, मसूरभांवरी, पहाड़ी और बालपुर आदि गांव में नल कनेक्शन तक नहीं हुए हैं।

यही समस्या गोपालगंज में हैं। यहां पर पानी सप्लाई के प्लेटफार्म टूट गए, जिसे सुधारा नहीं गया। पुरानी योजना से गांव में पानी की सप्लाई हो रही है। जैतपुरकला, संगई, कारीरात, मड़वा और हथनापुर में भी कनेक्शन अधूरे हैं।

नल जल योजना के कनेक्शन शोपीस बन गए हैं।

नल जल योजना के कनेक्शन शोपीस बन गए हैं।

समय पर पूरा नहीं हुआ काम

बरगी बांध से जबलपुर और सिवनी को पानी देने के लिए पायली समूह का काम 645 करोड़ से होना है। इसका काम 18 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ, जिसे 30 जुलाई 2022 तक पूरा होना था। अभी वर्तमान में कई स्थानों पर मैन पाइप लाइन डालने का काम ही चल रहा है।

पीआईयू के अंडर में इस योजना का काम हो रहा है। इसी प्रकार जल निगम की बंडोल समूह योजना में कई गांवों में आंशिक जलापूर्ति हो रही है। इस योजना को भी 30 सितंबर 2022 को पूरा होना था। संगमघाट योजना का भी अब तक पूरा नहीं हुआ। इसे भी सितंबर 2022 तक पूरा किया जाना था। समस्याओं को कर रहे दूर

जीएम जल निगम के जी.एम अभिषेक प्रधान का कहना है कि जल निगम की तीन योजनाओं का काम चल रहा है। बंडोल समूह में कुछ गांव छोड़कर शेष में जलापूर्ति हो रही है। जहां जहां काम अधूरे हैं और जो समस्याएं आ रही हैं। उनको दूर किया जा रहा है। कंपनी जितना काम करती है, उसके मान से भुगतान भी किया जाता है।

#सवन #म #अधर #पड़ #जल #जवन #मशन #क #कम #गव #म #लगए #नल #लकन #नह #मल #रह #जल #नगम #और #PIU #नह #द #रह #धयन #Seoni #News
#सवन #म #अधर #पड़ #जल #जवन #मशन #क #कम #गव #म #लगए #नल #लकन #नह #मल #रह #जल #नगम #और #PIU #नह #द #रह #धयन #Seoni #News

Source link