0

सिवनी में अनियंत्रित होकर स्कूटी फिसली, एक की मौत: एक घायल, छपारा बाईपास की घटना, पुलिस जांच में जुटी – Seoni News

सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत छपारा बाईपास के पास शुक्रवार दोपहर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है।

.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छपारा बाईपास पर एक तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल कर सड़क के किनारे लगी रेलिंग में टकरा गई। स्कूटी में सवार बंडोल थाना क्षेत्र के पौड़ी गांव निवासी युवक बालकृष्ण की हादसे में मौत हो गई। वहीं संत कुमार नाम का युवक घायल हो गया।

घटना की जानकारी प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी है। जिसके बाद मृतक और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपारा लाया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है। मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

छपारा थाना प्रभारी सौरभ पटेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाईपास के पास अनियंत्रित होकर स्कूटी वाहन फिसलने से 1 की मौत हो गई है और एक घायल हो गया। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

#सवन #म #अनयतरत #हकर #सकट #फसल #एक #क #मत #एक #घयल #छपर #बईपस #क #घटन #पलस #जच #म #जट #Seoni #News
#सवन #म #अनयतरत #हकर #सकट #फसल #एक #क #मत #एक #घयल #छपर #बईपस #क #घटन #पलस #जच #म #जट #Seoni #News

Source link