सिवनी जिले के घंसौर के एकलव्य आवासीय विद्यालय में छात्रों ने अर्धवार्षिक परीक्षा का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने निलंबित प्राचार्य आर.के. धमनिया की वापसी और स्कूल में मूलभूत सुविधाओं में सुधार की मांग की है।
.
उन्होंने प्राचार्य के निलंबन के बाद से छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं में कटौती के आरोप लगाए हैं। स्कूल स्टाफ ने छात्रों को परीक्षा हॉल में जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी गई।
जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने प्रतिनिधि मंडल भेजा। उन्होंने छात्रों से बातचीत की। विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रसन्न दीक्षित ने बताया कि
छात्रों को निलंबन की शासकीय प्रक्रिया समझाई गई और अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया। सहायक आयुक्त एस.एस. मरकाम के मुताबिक समझाइश के बाद छात्र कक्षाओं में लौट गए।
#सवन #म #एकलवय #आवसय #वदयलय #म #छतर #क #वरध #परव #परचरय #क #वपस #और #बहतर #सवधओ #क #मग #परकष #क #कय #बहषकर #Seoni #News
#सवन #म #एकलवय #आवसय #वदयलय #म #छतर #क #वरध #परव #परचरय #क #वपस #और #बहतर #सवधओ #क #मग #परकष #क #कय #बहषकर #Seoni #News
Source link