0

सिवनी में कोतवाली पुलिस ने 5 जगहों पर दी दबिश: 17 लोग गिरफ्तार, 6,865 रुपए जब्त, केस दर्ज – Seoni News

5 जुआ फड़ों पर कोतवाली पुलिस ने दी दबिश, 17 लोग गिरफ्तार

जिले की कोतवाली पुलिस ने रात के समय विभिन्न स्थानों पर 5 जुआ फड़ों पर दबिश देकर 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने सुबह जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग स्थानों पर की गई इस

.

चीलघर बारपत्थर के सामने 4 लोगों की गिरफ्तारी

पुरानी गल्ला मंडी रानी दुर्गावती वार्ड से तीन व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। इनमें आरोपी कटंगी रोड काली मंदिर निवासी सखन पिता श्यामलाल भलावी (25), रानी दुर्गावती वार्ड निवासी राजा पिता उस्ताम खान (25) और लखनवाड़ा निवासी ओमप्रकाश पिता शोभाराम बेन (40) शामिल हैं। इनके पास से 1,470 रुपए जब्त किए गए।

शुक्रवारी चौक के पास से जुआ खेलते हुए पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया। इनमें कबीर वार्ड निवासी इरफान पिता खालिक कुरैशी (40), गिरजा कुंड निवासी यश पिता लक्ष्मण (29), सूफी नगर निवासी माजिद पिता शेख मोहम्मद (35), काली चौक निवासी शिवकुमार पिता बलराम डहेरिया (41) और गांधी वार्ड निवासी युसुफ खान पिता मजहर खान (28) शामिल हैं। इनसे 1,685 रुपए जब्त किए गए।

चीलघर बारपत्थर के सामने 4 लोगों की गिरफ्तारी

चीलघर बारपत्थर के सामने से जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें डूंडासिवनी निवासी फूजैल पिता अब्दुल खालिक (23), कबीर वार्ड निवासी मेराज खान पिता रियाज खान (25), ऐरीगेशन कॉलोनी निवासी अंचल राही पिता अनिल राही (24) और कटंगी रोड निवासी वनोद पिता हीरालाल बेलवंशी (30) के पास से 1,400 रुपए जब्त किए गए।

दलसागर तालाब रोड अस्पताल के पास से जुआ खेलते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें अकबर वार्ड निवासी शांतिलाल पिता नीलकंठ शेण्डे (67) और डोरली छतरपुर निवासी सुनील पिता आशाराम सनोडिया (42) के पास से 960 रुपए बरामद हुए।

दादू धर्मशाला के पास 3 जुआरी गिरफ्तार

दादू धर्मशाला के सामने एक होटल के पास जुआ खेलते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें ग्राम ढेकी निवासी श्याम सिंह पिता यादव सिंह बघेल (56), मंगलीपेठ निवासी अमित पराते पिता बाबूलाल पराते (50) और हरिप्रसाद पिता सुमेरीलाल यादव (52) शामिल हैं। इनसे 1,350 रुपए जब्त किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की है।

#सवन #म #कतवल #पलस #न #जगह #पर #द #दबश #लग #गरफतर #रपए #जबत #कस #दरज #Seoni #News
#सवन #म #कतवल #पलस #न #जगह #पर #द #दबश #लग #गरफतर #रपए #जबत #कस #दरज #Seoni #News

Source link