0

सिवनी में गोशाला में लगी आग, 8 मवेशी झुलसे: दमकल की टीम ने पाया काबू, प्रशासन ने की लोगों से सतर्कता बरतने की अपील – Seoni News

सिवनी जिले के घंसौर विकास खंड के बरौदामाल गांव में एक मंगलवार दोपहर छोटेलाल यादव की गोशाला में अचानक आग लग गई।सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया।

.

दमकल की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही गोशाला का बड़ा हिस्सा जल चुका था। स्थानीय लोगों ने मवेशियों को बाहर निकाला। हालांकि इस घटना में 8 मवेशी झुलस गए।

पटवारी ने नुकसान का किया आकलन

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पटवारी ने नुकसान का आकलन किया है। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। गोशाला के पास कुछ मकान भी हैं। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह घटना और भी बड़ा रूप ले सकती थी।

हादसे में 8 मवेशी झुलस गए हैं।

प्रशासन ने इस घटना के बाद लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। साथ ही आगजनी जैसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा है।

#सवन #म #गशल #म #लग #आग #मवश #झलस #दमकल #क #टम #न #पय #कब #परशसन #न #क #लग #स #सतरकत #बरतन #क #अपल #Seoni #News
#सवन #म #गशल #म #लग #आग #मवश #झलस #दमकल #क #टम #न #पय #कब #परशसन #न #क #लग #स #सतरकत #बरतन #क #अपल #Seoni #News

Source link