0

सिवनी में जल जीवन मिशन के पाइप चुराने वाले गिरफ्तार: क्रेन से 6.72 लाख के पाइप किए थे गायब; आरोपियों में उत्तराखंड-पंजाब के चोर शामिल – Seoni News

मंडला जिले में जल जीवन मिशन के तहत लगाए जा रहे लाखों रुपए के पाइप चोरी के मामले का सोमवार को सिवनी पुलिस ने खुलासा कर दिया। जिले की धूमा पुलिस ने इस मामले में चार अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है।

.

धूमा थाना प्रभारी शत्रुघ्न पटले ने बताया है कि एलएनटी कंपनी के अधिकारी विजय वर्मा ने 8 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। पायली मल्टी विलेज रूरल वाटर सप्लाई योजना के लिए न्यू शिवहरे होटल के सामने मोहगांव में रखे 318 पाइपों में से 24 पाइप चोरी हो गए थे। जांच में पता चला कि चोरों ने क्रेन की मदद से पाइप चुराए और उन्हें दो ट्रकों में भरकर ले जाने की कोशिश की।

पुलिस ने जब्त किए पाइप से भरे ट्रक।

पुलिस ने नागनदेवरी गांव के पास से दो ट्रकों में भरे चोरी के पाइप बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों में उत्तराखंड के याकूब अली (28) और अर्जुन तेकवाल (20), पंजाब का चमकोर सिंह (32), और स्थानीय क्रेन ऑपरेटर जितेंद्र यादव शामिल हैं। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए गए दोनों ट्रक (यूके 14 सीए 7457 और यूके 08 सीबी 3212) और क्रेन को भी जब्त कर लिया है।

यह चोरी ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने वाली महत्वपूर्ण सरकारी योजना को नुकसान पहुंचाने का गंभीर मामला है। बरामद किए गए पाइपों की कीमत 6.72 लाख रुपए आंकी गई है।

#सवन #म #जल #जवन #मशन #क #पइप #चरन #वल #गरफतर #करन #स #लख #क #पइप #कए #थ #गयब #आरपय #म #उततरखडपजब #क #चर #शमल #Seoni #News
#सवन #म #जल #जवन #मशन #क #पइप #चरन #वल #गरफतर #करन #स #लख #क #पइप #कए #थ #गयब #आरपय #म #उततरखडपजब #क #चर #शमल #Seoni #News

Source link