0

सिवनी में तीन दिवसीय अग्रसेन महोत्सव जारी: सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से बुजुर्गों की देखभाल का दिया संदेश – Seoni News

सिवनी में अग्रेसन जयंती के मौके पर अग्रसेन भवन में 3 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहा है। सोमवार के अग्रवाल समाज की महिला-पुरुष और बच्चों ने जोड़ी में रील और एक्ट, अपनी रसोई को पहचानों, बच्चों के लिए ग्रुप डांस, तीन पीढ़ी की प्रस्तुति जैसे मनोरं

.

डांस में बाबरी छोरियां और रंगीलो राजस्थान ग्रुप में राजस्थानी- मारवाड़ी संस्कृति की झलक दिखाई दी। डांस में बावरी छोरियां ग्रुप पहले स्थान और रंगीलो राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा। रील और एक्ट प्रतियोगिता में वर्णिका-राहुल अग्रवाल ने प्रथम और सान्वी-लाव्या अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया। अपनी रसोई को पहचानो प्रतियोगिता में आरोही शिशिर अग्रवाल पहले और प्रितिषा अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया।

अकौने के पत्ते पर लिखा राम-राम

तीन पीढ़ी की प्रस्तुति में लक्ष्मी एंड ग्रुप प्रथम व मधु एंड ग्रुप द्वितीय रहे। लक्ष्मी एंड ग्रुप ने घर में बुजुर्गो की देखभाल में अनदेखी करने से होने वाले दुष्प्रभाव का प्रस्तुति के माध्यम अच्छा संदेश दिया। रात में अकौने के पत्ते पर राम-राम लिखने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें शारदा अजय अग्रवाल पहले और शारदा पुरुषोत्तम अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहीं। करवा चौथ के नेग का गिफ्ट हैंपर बनाओ प्रतियोगिता में शारदा पुरुषोत्तम अग्रवाल पहला स्थान हासिल किया।

हनुमान चालीसा से जुड़े कार्यक्रमों का होगा आयोजन

कार्यक्रम में सिवनी अग्रवाल समाज समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों, युवा और महिला मंच सहित सामाजिक जनों ने बड़ी संख्या में शामिल हुए। आज 1 अक्टूबर शाम सात बजे से महिला ग्रुप डांस, महिला एक्ट, रिश्ते वही सोच नई, लाफ्टर कामेडी, बच्चों के लिए हनुमान चालीसा से जुड़े कार्यक्रम होंगे।

#सवन #म #तन #दवसय #अगरसन #महतसव #जर #ससकतक #करयकरम #क #हआ #आयजन #नटय #परसतत #क #मधयम #स #बजरग #क #दखभल #क #दय #सदश #Seoni #News
#सवन #म #तन #दवसय #अगरसन #महतसव #जर #ससकतक #करयकरम #क #हआ #आयजन #नटय #परसतत #क #मधयम #स #बजरग #क #दखभल #क #दय #सदश #Seoni #News

Source link