सिवनी शुक्रवार को एंबुलेंस और बाइक की भीषण टक्कर हुई। इस हादसे में दो बाइक सवारों की मौत घटनास्थल पर हो गई, जबकि एक अन्य घायल अस्पताल में दम तोड़ दिया। एंबुलेंस चालक भी घायल हुआ। मृतकों की पहचान की जा रही है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Fri, 22 Nov 2024 04:06:07 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Nov 2024 04:57:56 PM (IST)
HighLights
- सिवनी में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत
- तेज रफ्तार एंबुलेंस दो बाइक बुरी तरह टकराई
- दो बाइक और एक एंबुलेंस सवार की हुई मौत
सिवनी: छिंदवाड़ा-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को भीषण सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकी दो लोग घायल हैं। हादसा सिवनी शहर से महज दो किलोमीटर दूर बम्होड़ी गांव के पुलिया के पास करीब दोपहर लगभग एक बजे हुआ। यहां तेज रफ्तार एंबुलेंस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दो बाइक से टकरा गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में एक एंबुलेंस सवार की भी मौत हो गई है।
मौके पर ही दो लोंगों ने तोड़ा दम, तीसरे की अस्पताल में मौत
दोनों बाइक वाहन लखनवाड़ा से सिवनी की ओर आ रहे थे, जबकि केवलारी का एंबुलेंस वाहन सिवनी से छिंदवाड़ा जा रहा था। अनियंत्रित एंबुलेंस ने दो बाइक में टक्कर मारी। इस भयानक हादसे में घटनास्थल पर ही दो व्यक्तियों की मौत हो गई। तीन घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, यहां घायल एक अन्य व्यक्ति ने दमतोड़ दिया, जबकि दो अन्य घायलों का उपचार जिला अस्तपाल में चल रहा है।
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने नईदुनिया को बताया कि स्वजनों से मृतकों की शिनाख्त कराई जा रही है। दो बाइक में कितने लोग सवार थे, इसकी विस्तृत जानकारी एकत्रित की जा रही है। वहीं एंबुलेंस सवार एक व्यक्ति की मौत होने की बात सामने आई है।
इनमें दो मृतकों की पहचान गजेंन्द्र पुत्र शिवदयाल निवासी जमुनिया थाना लखनवाड़ा तथा निहाल पुत्र दीनदयाल यादव निवासी सरेखा केवलारी के रूप में हुई है। तीसरे मृतक व घायलों के बारे जानकारी ली जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fseoni-seoni-road-accident-speeding-ambulance-hits-two-bikes-three-dead-two-injured-8365980
#सवन #म #तज #रफतर #एबलस #क #बइक #स #भयकर #टककर #तन #क #मत #द #घयल