0

सिवनी में दस्तक अभियान का दूसरा चरण की शुरुआत: एक लाख से ज्यादा बच्चों को मिलेगा विटामिन ए, एनीमिया की भी होगी जांच – Seoni News

सिवनी जिले में बाल स्वास्थ्य और पोषण के लिए दस्तक अभियान का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हो गया है। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से चलाया जा रहा है।

.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि अभियान की शुरुआत आंगनवाड़ी केंद्र 66 शासकीय सुभाष स्कूल में की गई।

18 मार्च तक चलेगा अभियान

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.के. धुर्वे ने बताया कि यह अभियान 18 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए दिया जाएगा। साथ ही पहले चरण में एनीमिक पाए गए 6 माह से 5 साल तक के बच्चों की डिजिटल हीमोग्लोबीनोमीटर से जांच की जाएगी।

दस्तक अभियान के तहत एनीमिक बच्चों को आयरन सप्लीमेंट भी दिया जाएगा।

अभियान में ए.एन.एम., आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सेवाएं प्रदान करेंगे। विभाग ने एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत 1 लाख 27 हजार 593 बच्चों को विटामिन ए दिया जाएगा। सभी कर्मचारियों को बच्चों की सूची तैयार कर निर्धारित सेवाएं देने के निर्देश दिए गए हैं।

#सवन #म #दसतक #अभयन #क #दसर #चरण #क #शरआत #एक #लख #स #जयद #बचच #क #मलग #वटमन #ए #एनमय #क #भ #हग #जच #Seoni #News
#सवन #म #दसतक #अभयन #क #दसर #चरण #क #शरआत #एक #लख #स #जयद #बचच #क #मलग #वटमन #ए #एनमय #क #भ #हग #जच #Seoni #News

Source link