सिवनी में 92 वारंटी और पांच फरार आरोपी गिरफ्तार
दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी सक्रियता से वारंटियों और फरार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है, ताकि त्योहार के दौरान लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। त्योहारों पर कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय होकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास क
.
वारंटियों और फरारों की धरपकड़ जारी
कोतवाली प्रभारी सतीश तिवारी ने जानकारी दी कि वारंटियों और फरार आरोपियों की धरपकड़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देश पर रात में जिले के सभी थानों और चौकियों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस नाइट कांबिंग ऑपरेशन में 114 पुलिसकर्मियों ने लगभग 300 स्थानों पर जाकर छानबीन की।
पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कसी लगाम
25 स्थायी और 67 गिरफ्तारी वारंट तामील
इस दौरान 50 फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ 25 स्थायी और 67 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। एक अन्य प्रकरण में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त, होटल, ढाबे, लॉज और धार्मिक स्थलों की जांच भी की गई।
नाइट कांबिंग ऑपरेशन का सफल आयोजन
रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी थानों और चौकियों के क्षेत्रों में नाइट कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को असामाजिक तत्वों या आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के बारे में जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
वारंटियों और फरारों की धरपकड़ जारी
#सवन #म #दपवल #पर #पलस #क #सखत #वरट #और #पच #फरर #आरप #गरफतर #पलसकरमय #न #सथन #पर #क #छनबन #Seoni #News
#सवन #म #दपवल #पर #पलस #क #सखत #वरट #और #पच #फरर #आरप #गरफतर #पलसकरमय #न #सथन #पर #क #छनबन #Seoni #News
Source link