सिवनी के घंसौर में रूपदोन गांव के पास शाम करीब 5 बजे दो बाइक आपस में भिड़ गईं। हादसे में बच्चे सहित 6 लोग घायल हो गए। तीन को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
.
घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी ने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। घायलों में संजय बेगा, पवन यादव, नरेन्द्र यादव, सतीश यादव, राजेन्द्र बैगा और ब्रजेश यादव शामिल हैं।
संजय बेगा पिता परमानंद बेगा, राजेन्द्र बैगा पिता सुंदर बैगा, ब्रजेश यादव पिता दयाराम यादव घंसौर तरफ जा रहे थे। वहीं पवन यादव पिता गुलाब यादव, नरेन्द्र यादव पिता सरजू यादव, सतीस यादव पिता भक्ती यादव गोरखपुर जा रहे थे। रूपदोन गांव के पास दोनों बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और घंसौर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
ये जबलपुर रेफर
संजय बेगा पिता परमानंद बेगा, नरेन्द्र यादव पिता सरजू यादव, सतीस यादव पिता भक्ती यादव रेफर हैं।
#सवन #म #द #बइक #क #भडत #घयल #गभर #जबलपर #रफर #रपदन #गव #क #पस #हदस #Seoni #News
#सवन #म #द #बइक #क #भडत #घयल #गभर #जबलपर #रफर #रपदन #गव #क #पस #हदस #Seoni #News
Source link