दो बाइकों की टक्कर से तीन लोग गंभीर घायल
सिवनी जिले के घंसौर विकास खंड में स्थित डोला फाटक ग्राम के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल व्यक्तियों में सदाराम कुडोपा (30 वर्ष), उनके साथ सवार 8 वर्षीय सागर कुडोपा तथा
.
स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाई
घटना उस समय हुई जब सदाराम और सागर, काछी से बुधवार के दिन दिवारा गांव जा रहे थे, जबकि सुंदर लाल बरेला से घंसौर की ओर लौट रहे थे। डोला फाटक के पास दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस और घंसौर पुलिस को सूचित किया।
घंसौर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की
घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घंसौर पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि लगातार वाहन चालकों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की जा रही है, लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
#सवन #म #द #बइक #क #भडत #म #तन #घयल #जबलपर #मडकल #कलज #रफर #डल #फटक #क #पस #हआ #हदस #Seoni #News
#सवन #म #द #बइक #क #भडत #म #तन #घयल #जबलपर #मडकल #कलज #रफर #डल #फटक #क #पस #हआ #हदस #Seoni #News
Source link